Latest News

Comedy लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Comedy लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सुनील ग्रोवर से लड़ाई कर कपिल शर्मा ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली


सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा ने लड़ाई क्या की लगा उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी ही मार ली। दिनोंदिन उनकी परेशानी बढ़ रही है और वो बुरे फंस रहे हैं। सुनील के जाने के बाद से कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरु हो गए और उनका शो भी टीआरपी से बाहर हो गया ।
ऐसे में अब चैनल कपिल शर्मा से बदला लेने की सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने सोनी चैनल की छवि को जो नुकसान पहुंचा है उससे चैनल के होश उड़े हुए हैं।
  शो टीआरपी से बाहर हो गया है और लाख कोशिशों के बाद भी शो उबर नहीं पा रहा। ऐसे में चैनल ने फैसला किया है कि वो कपिल शर्मा के शो को जल्द बंद कर देंगे।बल्कि चैनल तो चाह रहा है कि कपिल शर्मा पर पैसे लगाने के बजाय सुनील ग्रोवर पर पैसे लगाए जाएं।
 खबर है कि अब चैनल सुनील ग्रोवर के शो के लिए प्लानिंग कर रहा है। वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई होने के बाद से कलर्स ने भी सुनील ग्रोवर को अप्रोच किया।चूंकि रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार पर सोनी टीवी का कॉपीराइट है और लाइव शोज से भी वो काफी कमाता है, ऐसे में चैनल कपिल के शो को बंद कर सुनील के लिए शो लाने की प्लानिंग कर रहा है।
 कहा जा रहा है कि सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के इन्हीं किरदारों के लिए शो की प्लानिंग कर रहा है। यानि अब कपिल शर्मा का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।

Recent Blog