Latest News

400 साल पुराना हैं मंदिर आवाजें सुनाई देती

 भगवान को लेकर समाज में हमेशा से यह विवाद रहा ही है कि आखिर भगवान इस दुनिया में है या नहीं। हमेशा से इस बात को लेकर लोग बहस करने लग जाते हैं।इस बात पर कुछ लोगों का कहना है कि इस दुनिया में भगवान का कोई वजूद नहीं है। कोई कहता है कि भगवान है और इसी दुनिया में है बस हमें दिखाई नहीं देते हैं।खैर इन बातों को छोड़िए हम आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख सुन आपको भी विश्वास हो जाएगा की भगवान हैं। दुनिया में कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिन पर विश्वास करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे ही एक चमत्कार की बात सामने आई है, बिहार के बक्सर में स्थित एक मंदिर से, जहां आपको ये विश्वास हो जाएगा कि वास्तव में भगवान होते है।इस बात की पुष्टि वैज्ञानिक भी कर चुके हैं। बक्सर के राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तंत्र-मंत्र साधना के लिए ये बिहार का इकलौता और काफ़ी प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर में प्रधान देवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के अलावा बंगलामुखी माता, तारा माता के साथ दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव व मातंगी भैरव की मूर्तियां भी स्थापित हैं।मंदिर में काली, त्रिपुर भैरवी, धुमावती, तारा, छिन्न मस्ता, षोडसी, मातंगड़ी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी आदि दस महाविद्याओं की भी प्रतिमाएं हैं। इसी वजह से इस मंदिर के प्रति तांत्रिकों की अटूट आस्था है।कहा जाता कि आधी रात को जब भी कोई शख्स इधर से गुजरता है, तो उसे कुछ आवाजें सुनाई देती हैं। ये आवाजें मंदिर में स्थापित मूर्तियों से आती हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये किसी तरह का वहम नहीं है, बल्कि सच में मंदिर के अंदर से कुछ लोगों के बोलने की आवाजें आती हैं। दरअसल, इस बात की पुष्टि के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम भी बनाई गई थी, जिन्होंने रिसर्च करने के बाद कहा कि यहां पर कोई आदमी नहीं है। इस कारण यहां पर शब्द भ्रमण करते रहते हैं। वैज्ञानिकों ने यह भी माना, कि यहां पर कुछ न कुछ अजीब घटित होता है, जिससे कि यहां पर आवाज़ें सुनाई देती हैं।ये मंदिर 400 साल पुराना है। प्रसिद्ध तांत्रिक भवानी मिश्र ने करीब 400 साल पहले इस मंदिर की स्थापना की थी। तब से आज तक इस मंदिर में उन्हीं के परिवार के सदस्य पुजारी बनते रहे हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Recent Blog