आपने बेशकीमती गहनों, कपडों और महंगे घरों के बारे में कई बार सुना होगा। आज आपको एक ऐसी युवती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी जीभ की कीमत जानकर आपके होश उड जाएंगे। इस युवती की जीभ की कीमत है नौ करोड रुपए। चॉकलेट बनाने वाली मशहूर कंपनी कैडबरी ने हाल ही हायलेई कर्टिस नाम की एक लडक़ी की जीभ की यह कीमत लगाई है। कंपनी ने हायलेई कर्टिस की जीभ का करीब मिलियन पाउंड में बीमा कराया है।
जिसकी भारतीय रूपये में कीमत है 81,537,870.34 रुपये यानि लगभग नौ करोड़। कर्टिस कैडबरी की 300 लोगों की चॉकलेट टेस्टिंग टीम की सदस्य है।
कर्टिस चॉकलेट को परफेक्ट स्वाद के लिए चखने का काम करती हैं। इसीलिए चॉकलेट एक्सपर्ट कर्टिस के टेस्टबड्स का बीमा करवाया गया है। इसके चलते उन्हें सख्त हिदायत हैं की वो अपनी स्वाद इंद्रियों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करेंगी।
कर्टिस का काम सिर्फ इतना ही नहीं है इसके अलावा क्वालिटी कंट्रोल में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
कर्टिस की कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर फुटबाल प्लेयर अपनी टांगों का बीमा करवा सकते हैं तो,वे अपनी कर्मचारी की जीभ का बीमा क्यों नहीं करवा सकते जो उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अपनी जीभ के इस महत्वपूर्ण काम और बीमे के चलते कर्टिस को भी अपनी जीभ का खास ख्याल रखना होता है और खाने पीने की कई चीजों से पूरा परहेज करना होता है।
कर्टिस न तो बहुत गर्म चीजें खा सकती हैं जिनसे उनकी जुबान के चलने और टेस्टबड्स के आहत होने का खतरा हो, न वे तीखे मिर्च मसालेदार खाना खा सकती हैं जिनसे उनकी टेस्ट करने की क्षमता प्रभावित हो।
ऐसे ही बीयर, बिस्कुट,वाइन और टॉफी के स्वाद विशेषज्ञों को भी सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें