Latest News

अभिनेत्री अनन्या पांडे और जेम्स मैकवी होंगे एक साथ

 
प्रसिद्ध अभिनेत्री अनन्या पांडे और द वैम्प्स के गिटारवादक जेम्स मैकवे एक साथ आएंगे। ये दोंनो सो पॉजिटिव पर एक लाइव सेशन के दौरान सोशल मीडिया बुलीइंग के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे। ये लाइव सेशन 8 मई को शाम 7 बजे इंस्टाग्राम पर होस्ट किया जाएगा।
अभिनेत्री अनन्या पांडे और जेम्स मैकवी

अनन्या ने कहा है कि सोशल मीडिया  एक ऐसी बुराई है जिसका सामना लोग रोज़ाना कई प्लेटफ़ॉर्म पर करते हैं जो वे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं।

"मुझे खुशी है कि जेम्स मैकवी और मैं इस बुराई को अपने छोटे तरीके से एक साथ लड़ रहे होंगे। दुनिया एक मुश्किल समय से गुजर रही है, वर्तमान में और चारों ओर हर किसी के लिए दयालु होने और सकारात्मकता फैलाने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए सो पॉजिटिव अलग-अलग तरीकों से जागरूकता पैदा कर रहा है और हमारा उद्देश्य यह है कि सोशल मीडिया के प्रसार को नकारात्मकता से फैलाने के लिए सभी में संवेदनशीलता फैलाकर नकारात्मकता बढ़े। मैं वास्तव में जेम्स के साथ इस व्यावहारिक आदान-प्रदान का इंतजार कर रही हूं।"
Ananya Pandey

जेम्स मैकवी ने कहा: "इस कठिन समय के दौरान, हम खुद को पहले से कहीं अधिक सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए पाते हैं। भले ही आप जहां भी रहें या आपकी पृष्ठभूमि हो, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कभी अकेले नहीं हैं। लाखों अन्य एक ही दर्दनाक अनुभव से गुजर रहे हैं और मैं विश्वास कीजिए कि हम बातचीत को आगे बढ़ाते हैं और बदमाशी को खत्म करने की लड़ाई में शामिल होते हैं। मैं अनन्या के साथ अपने अनुभवों के बारे में अधिक जानने के लिए 'सो पॉजिटिव' पर बात करना चाह रहा हूं।,"
 

कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज सेट-१ (Computer Optional Quiz Set-1)

कम्प्यूटर शिक्षा आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक है। यहाँ पर आपके ज्ञानवर्धन के लिए कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज दी गयी है , जिसके निरंतर अभ्यास से आप कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास कर सकते हैं।
Computer Quiz in Hindi
नोट- किसी असुविधा या त्रुटि के लिए कृपया कमेन्ट करें या सम्पर्क फॉर्म द्वारा अवगत करायें। यहाँ प्रकाशित सामग्री एजुकेशन पर्पज के लिए है , कोई त्रुटि होने पर लेखक की जिम्मेदारी नहीं होगी।

कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज सेट-३ (Computer Optional Quiz Set-3)

कम्प्यूटर शिक्षा आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक है। यहाँ पर आपके ज्ञानवर्धन के लिए कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज दी गयी है , जिसके निरंतर अभ्यास से आप कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास कर सकते हैं।

नोट - किसी असुविधा या त्रुटि के लिए कृपया कमेन्ट करें या सम्पर्क फॉर्म द्वारा अवगत करायें। यहाँ प्रकाशित सामग्री एजुकेशन purpose के लिए है , कोई त्रुटि होने पर लेखक की जिम्मेदारी नहीं होगी।

कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज सेट-२ (Computer Optional Quiz Set-2)

कम्प्यूटर शिक्षा आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक है। यहाँ पर आपके ज्ञानवर्धन के लिए कम्प्यूटर बहुविकल्पीय क्विज दी गयी है , जिसके निरंतर अभ्यास से आप कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास कर सकते हैं।

Computer quiz in hindi
 

नोट - किसी असुविधा या त्रुटि के लिए कृपया कमेन्ट करें या सम्पर्क फॉर्म द्वारा अवगत करायें। यहाँ प्रकाशित सामग्री एजुकेशन purpose के लिए है , कोई त्रुटि होने पर लेखक की जिम्मेदारी नहीं होगी।

फालतू की ईमेल को ब्लॉक कैसे करें

हम देखते है कि हमारी जीमेल आई. डी. पर न जाने कितनी फालतू की मेल रोज आती रहती है ,जिसके कारन बेकार में आपका इनबॉक्स भरता रहता है। ये कई तरह के मेल्स हो सकते है जैसे कि सोशल साइट्स नोटिफिकेशन्स, बैंक्स या फिर किसी प्रोडक्ट सेलिंग्स आदि के ,जिसमे आपका इंटरेस्ट नहीं होता और वो स्पैम मेल में भी नहीं जाते तो उनको हम ब्लॉक कर सकते है जिससे उस ईमेल आई. डी. से फिर कभी दोबारा मेल न आये। आप इस तरह से ईमेल ब्लॉक कर सकते हैं ------

ईमेल ब्लॉक करने का तरीका -

१- जीमेल आई. डी. को ओपन कर वो ईमेल सर्च करे जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और उस ईमेल को खोलिये। 

२- अब सेंडर ईमेल आई. डी. के समाने दाहिने तरफ ३ डॉट्स बने होते है उस पर क्लिक करिए।

३- वहाँ आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से एक ऑप्शन Block "abc.com " ( ईमेल आई. डी.) या वेबसाइट नाम होगा।  

 ४- अब आप उस पर क्लिक करिये इस तरह से उस ईमेल आई. डी. से मेल आना अब बंद हो जाएगी। 

ईमेल अनब्लॉक करने का तरीका -

हो सकता है कि आपसे कोई ईमेल गलती से ब्लॉक हो जाये तो उसे अनब्लॉक भी कर सकते। अनब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें। 
१- सबसे पहले इनबॉक्स के दाहिने ओर सेटिंग में क्लिक करें।

२- अब "Filters and Blocked Addresses " पर क्लिक करें। 


३- नीचे दिए गए ब्लॉक्ड ईमेल्स में से जिसे अनब्लॉक करना हो उसे सेलेक्ट करके अनब्लॉक करिये। 
 
 

Recent Blog