Latest News

फालतू की ईमेल को ब्लॉक कैसे करें

हम देखते है कि हमारी जीमेल आई. डी. पर न जाने कितनी फालतू की मेल रोज आती रहती है ,जिसके कारन बेकार में आपका इनबॉक्स भरता रहता है। ये कई तरह के मेल्स हो सकते है जैसे कि सोशल साइट्स नोटिफिकेशन्स, बैंक्स या फिर किसी प्रोडक्ट सेलिंग्स आदि के ,जिसमे आपका इंटरेस्ट नहीं होता और वो स्पैम मेल में भी नहीं जाते तो उनको हम ब्लॉक कर सकते है जिससे उस ईमेल आई. डी. से फिर कभी दोबारा मेल न आये। आप इस तरह से ईमेल ब्लॉक कर सकते हैं ------

ईमेल ब्लॉक करने का तरीका -

१- जीमेल आई. डी. को ओपन कर वो ईमेल सर्च करे जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और उस ईमेल को खोलिये। 

२- अब सेंडर ईमेल आई. डी. के समाने दाहिने तरफ ३ डॉट्स बने होते है उस पर क्लिक करिए।

३- वहाँ आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से एक ऑप्शन Block "abc.com " ( ईमेल आई. डी.) या वेबसाइट नाम होगा।  

 ४- अब आप उस पर क्लिक करिये इस तरह से उस ईमेल आई. डी. से मेल आना अब बंद हो जाएगी। 

ईमेल अनब्लॉक करने का तरीका -

हो सकता है कि आपसे कोई ईमेल गलती से ब्लॉक हो जाये तो उसे अनब्लॉक भी कर सकते। अनब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें। 
१- सबसे पहले इनबॉक्स के दाहिने ओर सेटिंग में क्लिक करें।

२- अब "Filters and Blocked Addresses " पर क्लिक करें। 


३- नीचे दिए गए ब्लॉक्ड ईमेल्स में से जिसे अनब्लॉक करना हो उसे सेलेक्ट करके अनब्लॉक करिये। 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Recent Blog