Latest News

कैसे अपने कम्प्यूटर का फोल्डर हाईड करे-देखिये आसान तरीका

 हर यूजर अपनी अहम फाइल्स और फोल्डर्स को कंप्यूटर में हाइड करके रखते हैं जिससे उसे कोई देख न पाए। अगर आप विंडो यूजर हैं तो आपको फाइल और फोल्डर को हाइड करना आता ही होगा। लेकिन कभी-कभी हर फाइल-फोल्डर को हाइड करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक तरीका लाएं हैं जिससे आपकी सभी फाइल्स और फोल्डर्स एक-साथ हाइड किए जा सकते हैं। कंप्यूटर की ड्राइव को हाइड कर ये काम संभव है। कंप्यूटर की ड्राइव को हाइड करने से कोई भी आपकी अहम फाइल्स को हानि नहीं पहुंचा पाएगा। आपको महज अपनी सभी अहम फाइल्स और फोल्डर्स को किसी भी एक ड्राइव में सेव करना है और इसके बाद निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।

विंडो 8/10 में ड्राइव को कैसे करें हाइड:

1. आपको सबसे पहले डिस्क मैनेजमेंट पर जाना होगा। इसके लिए आपको My Computer पर राइट क्लिक करना है। इसके बाद जो भी ऑप्शन आएंगे उसमें Manage को क्लिक करें। आपके पास कुछ ऐसी विंडो ओपन होगी।

2. इसके बाद लेफ्ट साइड में जो ऑप्शन आ रहे होंगे उसमें से Storage पर डबल क्लिक करना है।

3. फिर आपको Disk Management Snap-in पर डबल क्लिक करना है।

4. अब आपको कंप्यूटर की सारी ड्राइव दिखाई देंगी। जिस भी ड्राइव को आप हाइड करना चाहते हैं उसपर राइट क्लिक करें।

5. इसके बाद जो ऑप्शन आएंगे उसमें से Change Letter and Paths पर क्लिक करे Remove बटन पर टैप करें।

6. अगर आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछा जाए तो आप Yes पर क्लिक कर दें। आपकी ड्राइव हाइड हो जाएगी



ग्रुप पॉलिसी के जरिए ड्राइव को कैसे करें हाइड:


1. इसके लिए win+R करें और gpedit.msc टाइप का एंटर प्रेस करें। इसके बाद User Configuration/Administrative Templates/Windows Components/File Explorer इन सेटिंग्स को फॉलो करें।

2. इसके बाद Hide these specified drives in My Computer पर डबल टैप करें और इसे Enable कर दें।

3. जो ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा उसमें जो ड्राइव हाइड करनी है उसे सेलेक्ट करें।

 

ग्रुप पॉलिसी के जरिए ड्राइव को कैसे करें हाइड:

1. इसके लिए win+R करें और gpedit.msc टाइप का एंटर प्रेस करें। इसके बाद User Configuration/Administrative Templates/Windows Components/File Explorer इन सेटिंग्स को फॉलो करें।
2. इसके बाद Hide these specified drives in My Computer पर डबल टैप करें और इसे Enable कर दें।
3. जो ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा उसमें जो ड्राइव हाइड करनी है उसे सेलेक्ट करें।
- See more at: http://www.jagran.com/technology/tech-guide-how-to-hide-drive-in-computer-14747769.html#sthash.dx30boqw.dpuf


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Recent Blog